IPL के बाद भारत में शुरू होने जा रही एक और T20 लीग, हुआ ऐलान
भारत में ऐसे कई राज्य हैं जिन्होंने अपनी-अपनी घरेलू टी20 लीग की शुरुआत की हुई है. अब इस लिस्ट में एक और का नाम जुड़ने जा रहा है. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन 2025-26 सीजन में अपनी खुद की टी20 लीग लॉन्च करने जा रहा है. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और उन्हें आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा गया है. अब बहुत जल्द गुजरात के खिलाड़ियों को भी अपनी फ्रेंचाइजी लीग में दमदार क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा. इस बात की पुष्टि खुद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल पटेल ने की है.
टीमों को लेकर जल्द होगा फैसला
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल पटेल ने क्रिकबज से इस फैसले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही नई फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. साथ ही उन्होंने बाकी अहम जानकारी को लेकर बताया है कि एसोसिएशन इसको लेकर जल्द ही मीटिंग करेगी और अपना फैसला सुनाएगी.

ऐसा हमेशा ही देखा गया है कि भारतीय राज्यों की फ्रेंचाइजी लीग में जो भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करते हैं उन्हें आईपीएल सीजन में किसी ना किसी टीम द्वारा जरूर खरीदा जाता है. यही नहीं कुछ खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका भी मिलता है. अब गुजरात के खिलाड़ियों को भी दमदार क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा. गुजरात के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की की है.
बड़े खिलाड़ी खेलते आ सकते हैं नजर?
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुजरात टीम की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. यही नहीं रवींद्र जडेजा, पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल और अजय जडेजा भी इस लिस्ट में शामिल है. अब गुजरात से कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे. अगर कुछ राज्यों की बात की जाए तो तमिलनाडु में तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेला जाता है जबकि दिल्ली में कुछ ही समय पहले दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है. उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ियों को बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है. ये लिस्ट काफी लंबी है.
After IPL, another T20 league is going to start in India, announced
