खैरागढ़ सुपर लीग 2026 का भव्य आगाज़, उद्घाटन मुकाबले में पत्रकार इलेवन ने नगर पालिका इलेवन को दी रोमांचक शिकस्त
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आईपीएल की तर्ज पर खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित खैरागढ़ सुपर लीग (KSL) 2026 का रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ शानदार आगाज़ हो गया। रंगीन रोशनी, दर्शकों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट ने पहले ही दिन आयोजन को यादगार बना दिया।
उद्घाटन मुकाबला पत्रकार इलेवन और नगर पालिका इलेवन के बीच खेला गया, जिसने अंतिम ओवर तक रोमांच बनाए रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर पालिका 11 की टीम ने निर्धारित 5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 65 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। छोटे प्रारूप के इस मुकाबले में नगर पालिका के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरे और पत्रकार 11 के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार 11 की टीम ने बेहतरीन संयम और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन किया। टीम ने मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के नायक रहे यथार्थ सिंह, जिन्होंने मात्र 5 ओवर के मैच में 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी की खास बात रही एक ही ओवर में लगाए गए 5 शानदार छक्के, जिसने मैदान में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
यथार्थ सिंह के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।![]()


