टेक खबर डेस्क खबर 24×7 : Whats app वॉट्सऐप जल्द ही एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है। जल्द ही वॉट्सऐप कॉल करने के लिए बिना ऐप को ओपन किए यूजर्स कॉल कर पाएंगे। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी और वे सीधे कॉल कर सकेंगे।
विज्ञापन..
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसके लिए जल्द ही एक शॉर्टकट फीचर जारी कर सकता है, जहां यूजर्स तुरंत कॉन्टेक्ट लिस्ट देख पाएंगे और वहां से अपने दोस्तों को कॉल कर पाएंगे। इस तरह की कॉल के लिए यूजर्स अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर कॉलिंग शॉर्टकट को एड कर पाएंगे।.
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही कॉलिंग शॉर्टकट फीचर रिलीज किया जाएगा, यह स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर अपने आप एड हो जाएगा और कॉल करना आसान हो जाएगा।
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"