कंफर्म टिकट पाने के लिए इन जगहों से करें ट्रेन का टिकट बुक.. मिलेंगे कई ऑफर्स भी
@khabar24x7 भारतीय रेलवे से रोजाना लोग काफी बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. ज्यादातर लोग लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए ट्रेन का ही सहारा लेते हैं. अगर आप ट्रेन की कंफर्म टिकट पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको काफी पहले से ही टिकट बुक करना होता है.
अधिकतर लोग ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए IRCTC वेबसाइट को ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन IRCTC के अलावा ऐसी बहुत सी ऐप्स है, जहां से आप ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही ऐप्स के बारे में बताएंगे.
IRCTC रेल कनेक्ट ऐप
IRCTC रेल कनेक्ट ऐप भारतीय रेलवे की ही एक ऐप है. इस ऐप का इस्तेमाल भी आप ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए कर सकते हैं. इसमें आप अपनी तत्काल बुकिंग, सीट चयन, कन्फर्मेशन स्टेटस चेक, ट्रेन शेड्यूल और PNR स्टेटस जैसी कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.
ConfirmTkt
ConfirmTkt एक तरह की ऐप है, जिससे आप अपना कंफर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं. इस ऐप से टिकट बुक करने पर आपके टिकट के कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाती है.
मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip)
मेकमाईट्रिप ऐप लोगो के बीच एक काफी पॉपुलर ऐप है. इस ऐप के जरिए भी आप आसानी से अपना ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऐप से आप ट्रेन के टिकट के अलावा होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं.
गोइबिबो (Goibibo)
ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए Goibibo ऐप भी एक बेस्ट ऑप्शन हैं. इस ऐप के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको कई ऑफर्स भी मिलेंगे, जो आपकी टिकट बुकिंग को सस्ता बना देते हैं. साभार .
To get a confirmed ticket, book train tickets from these places.. you will also get many offers