डोंगरगढ़ में मंदिर से चोरी गई मूर्तियां बरामद..आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चिद्दो स्थित एक मंदिर से चोरी हुई गणेश जी, शिवलिंग, बैल और हनुमान की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर 2024 को ग्राम चिद्दो निवासी दीपक कुमार साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मंदिर से मूर्तियां चोरी हो गई हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन में थाना डोंगरगढ़ और सायबर सेल राजनांदगांव की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने विभिन्न स्तरों पर जांच की और आखिरकार ग्राम बछेराभाठा निवासी भूवन चंद्रवंशी को संदिग्ध पाया। पुलिस ने भूवन चंद्रवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मूर्तियां चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
उसने बताया कि उसने चोरी की गई मूर्तियों को अपने घर में छुपा रखा है। पुलिस ने उसके घर से सभी चोरी हुई मूर्तियां बरामद कर लीं। पुलिस ने भूवन चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस सफलता में थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, सउनि गणेश चौहान, आरक्षक प्रयंश सिंह, योगेन्द्र देशमुख और सायबर सेल राजनांदगांव से सउनि सुमन कर्ष, प्र0आर0 बसंतराव और आरक्षक प्रवेश वर्मा का विशेष योगदान रहा।
Idols stolen from temple in Dongargarh recovered..accused arrested