Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

माननदी में उफान से नदीपारा मंगारी पुलिया डूबी पुल से 3 फिट ऊपर बह रहा पानी आवागमन बाधित

माननदी में उफान से नदीपारा मंगारी पुलिया डूबी पुल से 3 फिट ऊपर बह रहा पानी आवागमन बाधित
खबर शेयर करें..

 माननदी में उफान से नदीपारा मंगारी पुलिया डूबी पुल से 3 फिट ऊपर बह रहा पानी आवागमन बाधित

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सरगुजा //  लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है आज नदीपारा माननदी में उफान से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से 5 गांवों का संपर्क टूट गया जिन्हें घूम कर आवागमन करते हुए अपने गंतव्य को जा रहे है लेकिन लोग उफनते माननदी को पार कर अपना जान जोखिम में डाल रहे है।

आपको बता दें कि बतौली के एक मात्र जीवनदायनी माननदी पूरे उफान पर है क्षेत्र में पहले ही बरसात में लगातार मूसलाधार बारिश से माननदी पूरे शबाब पर है जो नदीपारा मंगारी पुलिया के ऊपर 3 फिट बह रहा हैं पानी के तेज बहाव से पुलिया पूरी तरह से डूब चुकी है बारिश खुलने पर ही पानी कम होने पश्चात आवागमन करना सही होगा ।

माननदी में उफान से पांच गांवों का संपर्क टूट जाता है

सुवारपारा से होते हुए नदीपारा माननदी स्थित पुलिया को पार कर वीरिमकेला,महेशपुर, नकना , बटईकेला,सरमना पहुंचते है जबकि बतौली ब्लॉक मुख्यालय सहित राष्टीय राजमार्ग 43 को जोड़ने वाली एक मात्र नदीपारा पुलिया में उफान से हर वर्ष आवागमन बाधित होता है जिससे लोगों के कामकाज रुक जाते है ग्रामीण जनों द्वारा वर्षों से बड़े पुल की मांग की जा रही है जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है जिससे बरसात के पूरे तीन महीने इस पुल में खतरा मंडराते रहता है। माननदी में उफान से नदीपारा मंगारी पुलिया डूबी पुल से 3 फिट ऊपर बह रहा पानी आवागमन बाधित

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला युवक प्रयागराज से गिरफ्तार

पूर्व में ग्रामीण पुल पार करते बह चुके है

नदीपारा माननदी स्थित यह पुलिया को उफनती हालत में पार करने से ग्रामीणजन तेज बहाव में बह चुके हैं वर्षों बने इस पुलिया में रेलिंग भी नहीं बनाया गया है जिससे हर वर्ष लोग जन जोखिम में डाल पुलिया पार करते है साथ ही तेज बहाव पर घूमकर अपने गंतव्य को जाते है हर वर्ष इस पुल में पानी उफान में होने से आवागमन बाधित होता है ग्रामीण द्वारा इस पुल के दोनों ओर सांकेतिक चिन्ह लगाने की बात कर रहे है।

देखें वीडियो .. 

यह भी पढ़ें : 14 साल के बच्चे की मौत; परिजनों को मिलेगा 10.81 लाख मुआवजा हाई कोर्ट ने बीमा कंपनी को जारी किया आदेश

Due to the rise in Mannadi, the Nadipara Mangari bridge was submerged and water was flowing 3 feet above the bridge, traffic was disrupted




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!