Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

भारतीय बास्केटबॉल टीम ने जीता एशिया कप 2025 के विजेता का खिताब, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या रंगारी का जगह-जगह सम्मान

भारतीय बास्केटबॉल टीम ने जीता एशिया कप 2025 के विजेता का खिताब, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या रंगारी का जगह-जगह सम्मान
खबर शेयर करें..

भारतीय बास्केटबॉल टीम ने जीता एशिया कप 2025 के विजेता का खिताब, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या रंगारी का जगह-जगह सम्मान

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025 का आयोजन मलेशिया में 13 से 19 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया गया। इस टीम में छत्तीसगढ़ केे महासमुंद जिले की बिटिया दिव्या रंगारी पिता विनोद रंगारी शामिल रहीं। भारतीय टीम ने शानदार खेल जारी रखा और बेहतर प्रदर्शन कर अपनी टीम को एशिया कप 2025 में स्वर्ण पदक दिलाया। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के विजेता बनने पर प्रदेश व जिले में खुशी की लहर देखी गई।

दिव्या रंगारी के महासमुंद पहुंचते ही आमजनों ने जगह-जगह पर स्वागत व सम्मान किया वहीं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने दिव्या को शाल भेंटकर मिठाई खिलाकर कर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा, शिक्षा अधिकारी विजय लहरें, रेखराज शर्मा व सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने दिव्या का स्वागत कर बुके, माला, शाल, मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इंडिया टीम की हिस्सा रही विहा रेड्डी, नेथरा, रेवा अमित कुलकर्णी, वैष्णवी प्रशांत परदेशी व महक शर्मा शामिल रही। पहले मैच में ईरान को 70-67 अंकों से हराया, इंडिया ने उज्बेकिस्तान को 81-69 से हराया, इंडिया ने समोआ को 71-54 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में इंडिया ने इंडोनेशिया को 65-53 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एशिया कप फाइनल मैच में इंडिया ने ईरान के साथ मैच खेला जिसमें पहले क्वार्टर में इंडिया ने 17 एवं ईरान ने 13 अंक बनाए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

दूसरे क्वार्टर में इंडिया एवं ईरान दोनों ने 32-32 अंकों के साथ बराबरी पर रही, तीसरे क्वार्टर में इंडिया टीम ने 52- 42 अंकों के साथ बढ़त बनाई। अंतिम क्वार्टर में ईरान से पिछड़ने के बाद बराबरी करने में सफल रहीं एवं कड़े मुकाबले देखने को मिला। अंतिम समय में भारतीय टीम ने बढ़त बनाई एवं 1 अंकों से जीत दर्ज किया। अंतिम समय में स्कोर 67-66 रहा। भारतीय टीम एशिया कप 2025 की विजेता बनीं। भारतीय टीम ने लगातार सभी मैच जीतकर इतिहास रचा। 2017 के बाद भारतीय टीम ने डिवीजन बी से प्रमोट होकर डिवीजन ए में आने में सफल रहीं।

भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ से दिव्या रंगारी, कर्नाटका से श्रवानी शिवन्ना, महक शर्मा एवं अदिति, तेलंगाना से विहा रेड्डी एवं नेथरा, केरला से एदिना मरियम जॉनसन, तमिलनाडु से एंजलीना अरुण जॉर्ज एवं सुमिथरा देवी कालीमुथु, महाराष्ट्र से रेवा कुलकर्णी एवं वैष्णवी प्रशांत परदेशी, गुजरात से दिनल वित्थानी शामिल रही। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर लगातार 05 मैच जीता। एशियन चौंपियनशिप में भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीतकर विजयी रहीं।

भारतीय टीम के एशियन चौंपियनशिप मलेशिया में विजेता बनने एवं इतिहास रचने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन, चेयरमैन विजय अग्रवाल, नरेश डाकलिया, राजीव चौबे, राजेश गौर, भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक अनिथा पॉलदुरई, सहायक प्रशिक्षक रोहित एवं उमा कांत, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद निखिल कांत साहू, जिलाध्यक्ष येतराम साहू,  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद अध्यक्ष नुरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, सचिव शुभम तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, बादल मक्कड़, पंकज चंद्राकर, संतोष सोनी, किरण महाडीक, अभिषेक अंबिलकर, राहुल रंजन, कुलेश्वर चंद्राकर, पिता विनोद रंगारी, माता सपना रंगारी, योजना रंगारी, सुभाष मंडल खेल संघों एवं सभी खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। भारतीय बास्केटबॉल टीम ने जीता एशिया कप 2025 के विजेता का खिताब, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या रंगारी का जगह-जगह सम्मान

नगर में जगह-जगह स्वागत

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महासमुंद की बिटिया दिव्या रंगारी के पहुंचते ही उनका रैली निकाल कर स्वागत किया गया। नगर चौक चौराहों पर जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, खेल संघ एवं खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया गया। विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत ने दिव्या रंगारी का स्वागत किया।

Indian basketball team wins Asia Cup 2025, international player Divya Rangari honored everywhere




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!