सूने मकान में चोरी, नकद व सोने के आभूषण ले उड़े अज्ञात चोर
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // सोमनी थाना क्षेत्र ग्राम ठाकुरटोला में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नकद राशि एवं सोने के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता रोजी मजदूरी कर जीवनयापन करती है और घर में ही छोटा सा किराना दुकान संचालित करती है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया सुशीला कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी छोटी बहन बसंती पाटिला के घर ग्राम पचपेड़ी ठेलकाडीह मड़ई घूमने गई थी। 29 दिसम्बर को शाम जब वह अपने घर वापस लौटी तो घर के सामने का दरवाजा खोलकर अंदर गई।
अंदर जाने पर देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और उसकी सिटकिनी टूटी हुई थी। जहाँ अज्ञात चोर घर में घुसकर आलमारी में रखे 7 नग सोने की पत्तियां और नकद 15 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए।
![]()
लगातार बढ़ रही है चोरी की घटना
गौरतलब है कि सोमनी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। सोमवार रातको क्षेत्र के ग्राम अंजोरा में माखनदास के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने साढ़े 6 लाख के जेवरात व नकदी रकम की चोरी की गई थी। अब फिर से चोरी की घटना सामने आई है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


