क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 अजमेर // नला बाजार में रेडिमेड गारमेंट का काम करने वाले मुकेश केसवानी व भगवानगंज निवासी जेनिफर दास का 29 अक्टूबर को अंतरजातीय विवाह हुआ। 26 दिन बाद ही बुधवार सुबह मुकेश ने जेनिफर का गला घोंटने के बाद चाकू से गला रेत दिया। इस दौरान जेनिफर गिड़गिड़ाई, जान की भीख मांगती रही।
हत्या के बाद मुकेश ने शव को बोरी में बांध स्कूटर पर रख नाले में फेंक दिया। मुकेश चौरसियावास रोड के द्वारका नगर, गली नम्बर 4 स्थित घर लौटा, तो घर के बाहर पुलिस का वाहन देख भाग निकला। पुलिस ने उसे केन्द्रीय बस स्टैंड क्षेत्र से पकड़ लिया। जेनिफर का शव बूढ़ा पुष्कर के निकट नाले से बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मुकेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: डायरिया से दो लोगों की मौत..CMHO निगम कमिश्नर पहुंचे अस्पताल
मायके से रुपए नहीं लाने से नाराज था पति
जेनिफर पांच बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी। पिता जोन दास की मृत्यु के बाद मां राजलीन दास की विद्युत वितरण निगम में अनुकम्पा नौकरी लगी। पड़ोस में रहने वाला दलाल रमेश तीन माह पहले जेनिफर के लिए मुकेश का रिश्ता लेकर आया था। मृतका की मां ने बताया कि मुकेश ने शादी में 4-5 लाख रुपए खर्च किए थे। वह जेनिफर पर मायके से पैसे लेकर आने का दबाव बना रहा था। करीब 7 दिन पहले जेनिफर को घर भेजा, तब उसने अपनी सेवानिवृत्ति पर रुपए देने का वादा किया। इससे मुकेश नाराज था।
