छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // धर्मनगरी के हृदयस्थल माने जाने वाले व्यस्तम मार्ग गोलबाजार से हाई स्कूल मार्ग पर पितांबरा फर्नीचर हाउंस के मकान में स्थित एसबीआई ( SBI ATM) के एटीएम मशीन पर शातिर अज्ञात चोर के द्वारा मशीन को तोड़ रुपए निकालने का असफल प्रयास किया गया। बताया, जाता है कि 7 व 8 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग 2.59 मिनट की घटना है। Dongargarh, crime news .
इसे भी पढ़ें: बैंक का अधिकारी बन ऑनलाइन ठगी झारखंड राज्य गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार.. |
गोलबाजार स्थित खुशबू मोबाइल दुकान की सीसीटीवी ( CCTV) में अज्ञात चोर गोलबाजार की ओर से हाईस्कूल मार्ग पर आता दिख रहा है, जिसमें अपने मुंह पर स्कार्फ बांध रखा है व साथ में बड़े आकार का काला बैग रखा हुआ है। सूत्रों की माने तो अज्ञात चोर के द्वारा सबसे पहले अंदर लगे कैमरों को मोड़कर वायर काटने के बाद मशीन को तोड़ने का प्रयास किया। परंतु चहलकदमी पाकर बार-बार बाहर आकर सब्जी मार्केट की गली में छिप जाया करता था। यही क्रम लगभग सुबह 4 बजे तक चला पर शातिर चोर मशीन नहीं तोड़ पाया। पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।


[…] […]
[…] […]
[…] […]