Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

Bhanupratappur by-election:कांग्रेस ने प्रदेश में जीता पांचवां उपचुनाव..सबको चौंकाया आदिवासी समाज ने

savitri mandai bhanupratappur
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर/कांकेर // कांग्रेस ने पांचवां उपचुनाव जीतकर भानुप्रतापपुर की अपनी सीट सुरक्षित कर ली। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भाजपा प्रात्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21 हजार 171 मतों से हराया। हालांकि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखें तो हार जीत के अंतर में कमी आई हैं। दिवंगत मनोज मंडावी ने भाजपा प्रत्याशी को 26 हजार 430 मतों से पराजित किया था। Bhanupratappur by-election , Congress, Savitri Mandavi

विज्ञापन..

सर्व आदिवासी समाज का प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम को मिले वोट चौंकाने वाले रहे। कोर्राम 23 हजार 417 मत पाकर तीसरे नम्बर पर रहे। वर्ष 2023 के चुनाव में यह गणित अहम भूमिका निभा सकता है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना 19 राउंड में पूरी हुई। कांग्रेस प्रत्याशी मंडावी शुरू से बढ़त बनाकर चल रही थीं। जबकि भाजपा और सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशियों के बीच दूसरे और तीसरे नम्बर के लिए होड़ मची हुई थी। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा, भाजपा को दूसरे नम्बर पर आने के लिए कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।  Bhanupratappur by-election, Congress, Savitri Mandavi

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      इसे भी पढ़ें: एसबीआई एटीएम में सेंधमारी..व्यस्तम मार्ग..मुंह पर स्कार्फ..बड़े आकार का काला बैग..कैमरों को मोड़कर वायर काट मशीन को तोड़ने का प्रयास

कांग्रेस और भाजपा के वोटों में गिरावट

भानुप्रतापपुर का उपचुनाव शुरुआत दिनों से ही भाजपा प्रत्याशी के नाम से चर्चा में रहा। कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशी पर बलात्कार के आरोप के बाद भी पार्टी पूरी ताकत से अपने प्रत्याशी के पक्ष में खड़े होकर चुनाव मैदान में डटी रही। कहीं न कहीं इसका असर नतीजों में भी दिखाई दे रहा है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के नतीजों की तुलना करें, तो इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के वोटों में भी कमी आई है। दिवंगत मनोज मंडावी को 72,032 वोट मिले थे जबकि सात्रिती मंडावी को उपचुनाव में 65 हजार 479 वोट मिले हैं। इसी तरह वर्ष 2018 में भाजपा प्रत्याशी देवलाल दुग्गा को 45 हजार 602 वोट मिले थे। वहीं उपचुनाव में नेताम को 44 हजार 308 वोट मिले हैं। Bhanupratappur by-election, Congress, Savitri Mandavisavitri mandai bhanupratappur

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

असली बघवा छत्तीसगढ़ की जनता : सीएम


भानुप्रतापपुर में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रमन सिंह ने उन्हें मुसवा, कुत्ता और बिल्ली कहा, लेकिन भानुप्रतापपुर के मतदाताओं ने दिखा दिया कि असली बघवा छत्तीसगढ़ की जनता है। मुख्यमंत्री ने बृजमोहन पर हमला बोलते हुए कहा, भाजपा ने चुनाव के सबसे बड़े मैनेजर को उतार दिया था। 15 साल से हर चुनाव जिताते आ रहे थे। इस बार उनकी नहीं चली और भाजपा प्रत्याशी दूसरे-तीसरे स्थान पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। Bhanupratappur by-election, Savitri Mandavi

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!