Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

पुलिस ने कार से शराब तस्करी करने वाले को को किया 1 लाख 33 हजार के साथ किया गिरफ्तार

Police arrested liquor smuggler
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी// गैंदाटोला पुलिस की टीम ने शराब तस्कर (liquor smuggler)को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 25 पेटी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1 लाख 33 हजार रुपए है। आरोपी एमपी से शराब की खेप लेकर भिलाई जा रहा था। जिसे पुलिस टीम ने पहले ही दबोच लिया। गैंदाटोला पुलिस ने बताया कि उन्हें एमपी से शराब की खेप लेकर आ रही कार की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने कार क्रमांक एमएच 31 सीआर 2890 को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी।.Police arrested liquor smuggler

पुलिस टीम ने ग्राम दैहान के पास घेराबंदी कर कार को रुकवाया। जिसमें सवार आरोपी अशोक कुमार को हिरासत में लिया गया। कार की जांच में भीतर 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी अशोक ने शराब एमपी के सासौर से भिलाई ले जाने की बात स्वीकारी। वहीं तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।liquor smuggler.  

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “पुलिस ने कार से शराब तस्करी करने वाले को को किया 1 लाख 33 हजार के साथ किया गिरफ्तार”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!