क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 ग्वालियर// यहाँ एक नए प्रकार की ठगी हुई है। एक बोस्टन डायनामिक्स नाम से कंपनी ऑनलाइन ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवा बेरोजगारों को जाल में फंसाया। अपने क्लब में शामिल किया और उनको 5 से 50 हजार रुपए के प्रोडक्ट खरीदकर इंवेस्टमेंट के लिए ललचाया। जब कोई प्रोडक्ट खरीदता था तो रोज उसके अकाउंट में कुछ न कुछ प्रॉफिट डाल दिया जाता था। जैसे 10 हजार रुपए की खरीद पर रोज 500 रुपए अकाउंट में डाले जा रहे थे। fraud, crime news
इस पर युवा जाल में फंसते गए और बड़ी राशि इंवेस्टमेंट की। इसके बाद कंपनी ने कोई प्रॉफिट नहीं दिया है। कंपनी का न तो कोई ऑफिस है न ही कोई ठिकाना। पूरा खेल ऑनलाइन सोशल मीडिया पर चल रहा है। ग्वालियर के 100 युवा बेरोजगार कंपनी ने ठगे हैं। अब पीड़ित एसएसपी ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं कि एफआईआर दर्ज हो जाए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। fraud, crime news
विज्ञापन..
बिजौली के सियावरी गांव निवासी 24 वर्षीय रविन्द्र सिंह राणा एमए का छात्र है। वह शहर में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। साथ ही अपने लिए जॉब भी सर्च कर रहा था। इसी बीच किसी दोस्त से पता लगा कि एक कंपनी है जिसका नाम बोस्टन डायनामिक्स कंपनी है। यह ऑनलाइन मार्केट में प्रोडक्ट में पैसा इंवेस्ट कराती है। कम इंवेस्टमेंट में ही ज्यादा मुनाफा है। जब आपको अपना पूरा पैसा चाहिए हो तो खरीदा हुआ प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। रविन्द्र भी अपने कुछ दोस्तों के साथ इस ग्रुप में जुड़ गया। इसके बाद उसने सबसे पहले 4500 रुपए लगाए और प्रोडक्ट (कुछ इलेक्ट्रोनिक्स आइयम) खरीदे थे। जिस पर उसे 234 रुपए रोज उसकी खरीद पर प्रॉफिट के मिलने लगे। इस पर फिर उसने 4500 रुपए और लगाए। इसके बाद 25 हजार रुपए ऐसे करीब 50 हजार रुपए लगा दिए। यह कंपनी सिर्फ वॉटसएप ग्रुप पर ही एक्टिव रहती थी। यह वॉटसएप पर ही प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऑफर देती थी। UPI के जरिए पैसा लेती थी और जो प्रॉफिट देती थी वह भी UPI आईडी के जरिए ही भेजा जाता था। fraud, crime news
जब तक छोटी अमाउंट लगाई प्रॉफिट मिलता रहा, जैसे ही बढ़ी राशि खर्च की तो प्रॉफिट नहीं मिला। इसके बाद उसने अपना कैश वापस मांगा, लेकिन कंपनी ने कोई रिप्लाई नहीं किया। धीरे-धीरे अन्य युवाओं के साथ भी ऐसा ही होने लगा। तब जाकर उनको ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद कंपनी के वॉटसएप ग्रुप पर चैट की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। fraud
ठगी के शिकार रविन्द्र ने बताया कि बोस्टन डायनामिक्स कंपनी ने ग्वालियर के 100 युवा बेरोजगारों को ठगा है। इनमें से ज्यादातर ठगी के शिकार छात्र हैं। सोशल मीडिया पर भानू व मोनू नाम से इंस्टाग्राम आईडी थी जहां से यह पूरा जाल फैलाया गया है। कंपनी का कोई दफ्तर या पता ठिकाना इन युवाओं के पास नहीं है जो उसके द्वारा ठगी का शिकार हुए हैं। पीड़ित छात्रों ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
[…] इसे भी पढ़ें : नये तरीके से ठगी: ऑफिस है न ही कोई ठिकान… […]