Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

तीन माह से वेतन नही मिलने पर हड़ताल पर बैठे नगर पंचायत कर्मचारी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी । नगर पंचायत में लगभग तीन माह से वेतन नही मिल पाने से नाराज कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से राजस्व वसूली से लेकर निकाय सम्बन्धित कार्य ठप्प पड़ गया है वही अति आवश्यक सेवाएं बाधित हो रही है जिस वजह से आम लोगो को खासी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है जहा एक और कर्मचारी वेतन नही मिलने से परिवार में भूखे मरने की नोबत आने की बात कह रहे वही न.प.अधिकारी निकाय मद में राशि नही होने का हवाला देते हुए स्वंय कर्मचारियों के साथ टेक्स वसूली करने जाने की बात कह रहे है।

https://youtu.be/88QOa74Pgnk

परिवार में भूखे मरने की आ गई है नौबत

श्यामलाल यादव, राजीव बारसागढ़े, भरत लाल अग्रवाल सहित कर्मचारियों ने बताया कि तीन माह लगभग होने को आया वेतन नही मिला जिसके कारण परिवार में विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है एवं भूखे मरने की नौबत आ गई है। निकाय के अधिकांश कर्मचारियों द्वारा छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक से व्यक्तिगत ऋण लिया गया है पर समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण अधिक ब्याज देना पड़ रहा है।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पैसो के अभाव में इलाज नही कर्मचारी की हुई मौत?

नगर पंचायत में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक समहलिया राम की कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य खराब होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृत कर्मचारी के इलाज के लिए और शव को वापस लाने परिवार के पास पैसे नही थे जैसे तैसे विभागीय सहकर्मियों के द्वारा पैसे एकत्रित कर परिवार को दिया गया और तब जाकर अस्पताल में पैसे जमाकर शव वापस लाकर अंतिम संस्कार किया जा सका यह एक कर्मचारी बात है लेकिन इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की बाकी कर्मचारियों के परिवार की स्थिति क्या हो सकती है। salary, No salary since 3 months, Nagar Panchayat employees sitting on strike


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट: आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!