Breaking
Sat. Apr 5th, 2025
लक्सरी कार से ब्राउन सुगर तस्करी करते 6 आरोपी गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मुंगेली // पुलिस ने लक्सरी कार से ब्राउन सुगर तस्करी करते 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। लक्सरी कार से ब्राउन सुगर तस्करी करते 6 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली एसपी भोज राज पटेल ने मिडिया को बताया की मुखबिर ने जरहगांव थाना में सूचना दिया कि सफेद रंग के अर्टिका कार में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने की सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने तत्काल अम्बिकापुर -बिलासपुर से मुंगेली की तरफ आने वाले अलग अलग स्थानों में घेराबंदी किया।

study point kgh

लक्सरी कार से Brown Sugar की तस्करी 

इसी दौरान शाम तकरीबन 4-5 बजे बिलासपुर की तरफ से एक अर्टिका कार दिखा जिसे पूर्व से तैनात पुलिस की टीम रोका गया जिसमें 6 व्यक्ति सवार थे। NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कार एवं व्यक्तियों की तलाशी ली गई। जिसमें कार के अंदर रखे कैरी बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर मिलने पर सभी आरोपियों को अरेस्ट कर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं तस्करी में उपयोग अर्टिका कार को जप्त किया गया है।लक्सरी कार से ब्राउन सुगर तस्करी करते 6 आरोपी गिरफ्तार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि आरोपियों के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर को दूसरे राज्य से बस में लेकर आये थे उसके बाद अंबिकापुर -कोरबा के सीमा से अन्य साथियों के साथ कार के माध्यम से तस्कतरी करते हुए मुंगेली आ रहे थे। Crime News 

आरोपियों के पास से 46 ग्राम ब्राउन शुगर और उपयोग में लाये गए मोबाईल और कार को जप्त किया है। ब्राउन सुगर की कीमत 9लाख 20 हजार एवं कार कीमत 8 लाख 68 हजार कुल सभी की 17 लाख 88 हजार है। Crime News 

उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर का तस्करी जिले में पहली बार कार्यवाही हुई है। जबकि एक दो बार यहां ब्राउन शुगर का तस्कतरी और होना आरोपियों ने बताया है। वही एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?