छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का प्रचार-प्रसार सोमवार 11 नवंबर को थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव रैली करेंगे। सभी नेता रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार सुनील सोनी के समर्थन जनता से वोट देने की अपील करेंगे। CG Politics
इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सैकड़ों मोटरसाइकिल में रैली की अगुवाई महिला मोर्चा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता करेंगे। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत दोपहर 2 बजे जय स्तम्भ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ होगी। यह यात्रा रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 58 से अधिक स्थानों से होते हुए नेताजी चौक, कटोरा तालाब पर समाप्त होगी। CG Politics
बता दें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से भाजपा के सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा प्रमुख उम्मीदवार हैं। उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। CG Politics
CG Politics: On the last day of campaigning, CM will do Jan Ashirwad Yatra…Election noise of Raipur South will stop from this evening