Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

नौकरी के नाम पर ₹25 लाख की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर ₹25 लाख की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तारMain accused of cheating of ₹ 25 lakh in the name of job arrested
खबर शेयर करें..

नौकरी के नाम पर ₹25 लाख की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जांजगीर-चांपा // नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी मंसाराम आशिकर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। शिवरीनारायण पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंसाराम आशिकर पर बिलासपुर नगर निगम में ज़ोन कमिश्नर की फर्जी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ₹25 लाख से अधिक की ठगी करने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत यह गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में पूर्व में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मंसाराम आशिकर ने पीड़ितों को बिलासपुर नगर निगम में ज़ोन कमिश्नर जैसे उच्च पद पर नौकरी दिलाने का लालच दिया था। उसने अपनी बातों से प्रभावित कर पीड़ितों से ₹25 लाख से भी अधिक की रकम ऐंठ ली। जब पीड़ितों को अपनी ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद, शिवरीनारायण पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस ने पहले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, मुख्य आरोपी मंसाराम आशिकर लगातार फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के पालन में, शिवरीनारायण पुलिस लगातार मंसाराम आशिकर की तलाश कर रही थी और आखिरकार उसे दबोचने में सफल रही।नौकरी के नाम पर ₹25 लाख की ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तारMain accused of cheating of ₹ 25 lakh in the name of job arrested

पुलिस अब आरोपी मंसाराम आशिकर से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इस ठगी के रैकेट से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित अन्य पीड़ितों का भी पता लगाया जा सके।

Main accused of cheating of ₹ 25 lakh in the name of job arrested 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!