Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए गंडई CSC प्रभारी डॉ. सोनी का सम्मान

Gandai CSC in-charge Dr. Soni honored for outstanding contribution in health services स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए गंडई CSC प्रभारी डॉ. सोनी का सम्मान
खबर शेयर करें..

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए गंडई CSC प्रभारी डॉ. सोनी का सम्मान

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई। छत्तीसगढ़ के केसीजी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई के प्रभारी डॉ. प्रशांत सोनी को ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दुर्ग में आयोजित “स्वस्थ और समर्पित छत्तीसगढ़” राज्यस्तरीय समारोह में यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर मंत्री जायसवाल ने डॉ. सोनी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में कार्यरत चिकित्सकों की सेवा भावना ही स्वास्थ्य तंत्र की असली रीढ़ है। डॉ. सोनी जैसे चिकित्सकों के कारण ही दूरस्थ इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : आश्रम के बाहर फुटपाथ पर एक नवजात बच्ची एक बास्केट में साथ थी ऐसी चिट्ठी, जिसने पढ़ा छलक आए आंसू

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गौरतलब है कि डॉ. प्रशांत सोनी पिछले कई वर्षों से गंडई क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने मरीजों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन से सुदृढ़ किया है। कोरोना महामारी के समय भी उनकी भूमिका सराहनीय रही, जिसके लिए उन्हें पूर्व में जिला स्तर पर प्रशंसा मिल चुकी है।Gandai CSC in-charge Dr. Soni honored for outstanding contribution in health services स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए गंडई CSC प्रभारी डॉ. सोनी का सम्मान  

सम्मान मिलने के बाद डॉ. सोनी ने कहा – “यह सम्मान मैं अपने पूरे स्टाफ और गंडई की जनता को समर्पित करता हूँ। मरीजों की मुस्कान ही मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।

यह भी पढ़ें : गौ तस्करी करने वाले 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

डॉ. सोनी की इस उपलब्धि से पूरे गंडई क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!