स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ दिखा ग्रामीणों का आक्रोश, कहा शिकायत पर हुई खानापूर्ति
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ब्लॉक के भरदाकला गांव स्थित मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल आकाश महलवार के खिलाफ बड़ी संख्या में लामबंद हो गये। मिडिल स्कूल प्रिंसिपल आकाश महलवार के खिलाफ ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल को खरी-खोटी सुनाई और आरोप लगाया कि वे लगातार अनुपस्थित रहते हैं और बच्चों को ठीक से नहीं पढ़ाते हैं। अभी 1 महीना भी नही हो रहा है इसके बावजूद आप लगातार अब्सेंट रहते हैं। बच्चों को पढ़ाते भी नही उलटे दुर्व्यवहार भी करते हैं।![]()
शिकायत में हुई खानापूर्ति
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले साल भी प्रिंसिपल का रवैया ऐसा ही था जिसको लेकर लगातार के शिकायत की गई थी, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई। यही नहीं ग्रामीण पिछले माह चले सुशांसन शिविर में भी अलग अलग तीन शिकायत हुई पर की गई। पर बात सुशासन के त्यौहारी उत्सव में गुम हो गया। Khairagarh News 
इसे भी पढ़ें : फर्जीवाड़़े की पड़ताल: 10 अफसर नहीं करवा रहे अपने दिव्यांगता सर्टिफिकेट की जांच
दो दिन नहीं बना मध्यान भोजन
ग्रामीणों का कहना है की प्रिंसिपल के स्कूल ना आने के कारण ही पिछले दिनों दो दिन तक मध्यान भोजन भी नहीं बना। अब ऐसे प्रिंसिपल हमारे यहां नही होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने लिखी अभद्र गालियां और धमकियां दी..जानिए किस देश की है ये करतूत
प्रिंसिपल का किया गया ट्रांसफर
अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्हें करेला स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया है। Khairagarh News
मौके पर पूर्व सरपंच विनोद यादव, ग्राम पटेल रघुनाथ साहू, स्कूल एसएम सी अध्यक्ष दुलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में पालक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
Villagers expressed their anger against the school principal and said that the complaint was just a formality


