अवैध शराब की तस्करी में महिला गिरफ्तार, 30 पौवा अंग्रेजी व्हिस्की जब्त
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ठेलकाडीह: ठेलकाडीह पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 30 पौवा अंग्रेजी व्हिस्की बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3600 बताई जा रही है। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत की गई है।
यह घटना 4 अगस्त 2025 की है। ठेलकाडीह थाना की एक पुलिस टीम गांव में गश्त पर थी, तभी उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि प्रभा बाई साहू नामक एक महिला राजनांदगांव से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर पदुमतरा गांव पहुंचने वाली है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पदुमतरा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर दी। जैसे ही महिला लोधी बस सर्विस से उतरी, पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला के पास से दो बोरियों में छिपाकर रखी गई 30 पौवा अंग्रेजी व्हिस्की जब्त की गई।
पूछताछ में महिला अवैध शराब के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


