पटवारी के ऑफिस में ACB की दबिश, 9 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम ने मंगलवार को खैरागढ़ नगर स्थित न्यायालय के सामने पटवारी धर्मेंद्र कांडे के कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने पटवारी को 9 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन का फ़ौती कराने के नाम पर पटवारी द्वारा पैसे की मांग की गई थी। शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की राशि ली गई पटवारी को पकड़ लिया गया।
हाथ धुलाने पर हुआ लाल
बताया जा रहा है कि रकम लेने के बाद पटवारी कलेक्ट्रेट कार्यालय चला गया था जहां से एसीबी टीम उसे लेकर आई। हाथ धुलवाने पर रंग लाल हो गया और मामला साफ हो गया कि उसने रिश्वत की राशि ली है।
कार्रवाई के दौरान पटवारी के कार्यालय और संबंधित अभिलेखों की भी जांच की गई। अचानक हुई इस दबिश से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसीबी अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जांच के बाद सामने आएगी।
रिश्वत की रकम लेकर चला गया कलेक्टरेट मीटिंग में
खैरागढ़ के अपना बाजार के ऊपर स्थित पटवारी कार्यालय में आज पटवारी ने किसान से किये सौदे अनुसार 9 हजार रुपए लिए और ACB टीम के पहुंचचने के पहले ही रिश्वत की रकम लेकर पटवारी कलेक्टर कार्यालय की बैठक में शामिल होने चला गया। जिसके बाद एसीबी ने कलेक्ट्रेट में दबिश देते हुए पटवारी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
पटवारी संघ का है जिला अध्यक्ष
पटवारी धर्मेंद्र कांडे खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई जिला अध्यक्ष है जिसपर आज ACB की टीम ने रेड कार्यवाई कर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। ऐसे मे जिले के पूरे पटवारी महकमे मे हड़कंप मच गया ।
