फसल बीमा में हेराफेरी, शिकायतकर्ता पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के पास
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // ग्राम पंचायत धोधा के सम्मलित चारागाह और उसी क्षेत्र के दर्जनों किसानों के जमीन पर फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के नाम पर प्रधानमंत्री फसल बीमा कर बीमा राशि का हेराफेरी करने का मामला अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर तक पहुंच गया है।


मामल जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता जनपद सदस्य रमेश साहू, सीताराम, रामाधार, सावंत राम, किसन, लक्ष्मण वर्मा, भगवती सहित दर्जनभर से अधिक शिकायतकर्ता गत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर जाकर मिले और मामले की जानकारी से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही के लिए पहल करने का निवेदन किया।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर से भी मुलाकांत किया। जनपद सदस्य रमेश साहू ने बताया कि मामले पर किसी प्रकार की लीपापोती न हो और पारदर्शिता के साथ जांच और कार्यवाही हो इसे लेकर शिकायतकर्ता पूर्व के मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष के पास गए थे। सभी ने आश्वासन दिया है कि सही जांच और कार्यवाही नहीं होती है तो मामले को लेकर कोर्ट तक ब्ले जाएंगे।
जाने क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों के अनुसार एआईसी बीमा कम्पनी के एजेंटों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा किया गया था, जिसमे पात्र हितग्राहियों को बीमा का लाम न देकर अपात्र व्यक्ति अनिश गौतम एवं उसकी पत्नी भूमिका ठाकुर सहित अन्य व्यक्त्तियों को दे दिया गया। ग्राम के सम्मलित चारागाह के नाम पर भी साठगांठ कर फसल बीमा किया गया, जिसका पैसा अनिश गौतम के खाते में 93 हजार से अधिक आया है जबकि ग्राम में दर्जनों पात्र किसान थे जिन्हें बीमा की राशि ही नहीं मिली है।
विधायक के साथ कलेक्टर से किये है शिकायत
इस मामले पर ग्रामीण ने गत दिनों विधायक यशोदा वर्मा के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत किया था। शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जांच टीम का गठन किया। जांच टीम ने गांव पहुंचकर शिकायतकर्ता, आरोपी और प्रभावित किसानों का चयान लिया था। कुछ किसानों का बयान नहीं लिया जा सका है।
