रानी दुर्गावती महाविद्यालय साल्हेवारा को विधायक यशोदा वर्मा ने दिया 10 लाख का टीन शेड निर्माण की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के छात्रों को अब धूप और बारिश से जूझना नहीं पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कॉलेज परिसर में टीन शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा कर विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है।
इस निर्णय के पीछे युवा नेता की अहम भूमिका रही। एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि जयंत मानिकपुरी ने हाल ही में महाविद्यालय का दौरा किया था। कॉलेज में पढ़ाई के दिनों की अपनी यादों के साथ उन्होंने छात्रों की वास्तविक परेशानियों को देखा और महसूस किया कि कैंपस में टीन शेड बेहद जरूरी है। उन्होंने इस समस्या को विधायक तक पहुँचाया और उनकी पहल का ही परिणाम रहा कि तत्काल 10 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई।
महाविद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं में इस घोषणा को लेकर खुशी की लहर है। उनका कहना है कि यह मांग लंबे समय से उठ रही थी और अब जाकर पूरी हुई है। टीन शेड बनने से पढ़ाई का माहौल और भी बेहतर होगा।![]()
हमारे युटुब चैनल को सबस्क्राईब करें…
www.youtube.com/@KHABAR24X7CHHATTISGARH
लोग जहां एक ओर जयंत मानिकपुरी की पहल और सक्रियता की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विधायक यशोदा वर्मा की संवेदनशीलता और शिक्षा के प्रति समर्पण को सराह रहे हैं। यह सौगात छात्रों के लिए आने वाले वर्षों तक बड़ी राहत साबित होगी।
MLA Yashoda Verma approved the construction of a tin shed worth Rs 10 lakh for Rani Durgavati Mahavidyalaya Salhewara


