Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

CG NEWS: झांकी देखने जा रहे बाइक सवार परिवार दंपति समेत तीन की दर्दनाक मौत

CG NEWS: झांकी देखने जा रहे बाइक सवार परिवार दंपति समेत तीन की दर्दनाक मौत
खबर शेयर करें..

CG NEWS: झांकी देखने जा रहे बाइक सवार परिवार दंपति समेत तीन की दर्दनाक मौत

 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। CG NEWS : झांकी देखने निकला एक परिवार शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। ग्राम बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू (32 वर्ष) अपने भांजे मोहित साहू (13 वर्ष), निवासी गंजीपारा के साथ पत्नी करिश्मा साहू और दो नन्हीं बेटियों (डेढ़ और तीन साल) को लेकर बाइक से राजनांदगांव जा रहे थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

ठेलकाडीह से पहले आशीर्वाद ढाबा के पास राजनांदगांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रिलेश साहू और उनका भांजा मोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी करिश्मा व दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।CG NEWS: झांकी देखने जा रहे बाइक सवार परिवार दंपति समेत तीन की दर्दनाक मौत

 

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस व यातायात दल मौके पर पहुंचा और दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ भेजा गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

यह हादसा एक बार फिर वाहन चालकों की लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी को उजागर करता है। एक ही बाइक पर 5 लोग सवार थे, जबकि यातायात पुलिस बार-बार लोगों को समझाइश देती रही है। इसके बावजूद नियमों को नजरअंदाज करने की कीमत सड़क पर मासूम जानें गंवाकर चुकानी पड़ रही है।

CG NEWS: Three people including a couple riding a bike to see the tableau died tragically




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad