प्रधान पाठक पर बच्चों से मारपीट का आरोप, जांच कमेटी गठित की गई
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बालोद // स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल अरमरीकला में 10 बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। – प्रधान पाठक के खिलाफ पालकों की शिकायत के बाद बुधवार को डीईओ योगदास साहू ने जांच के लिए कमेटी बनाई है। पालकों व ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले प्रधान पाठक पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीईओ ज्ञापन सौंपा है।
पालक देवेंद्र साहू, ग्रामीण नीलचरण साहू सहित अन्य पालकों का आरोप है कि 15 सितंबर को भोजन अवकाश के समय कक्षा ठवीं में एक शिक्षक का जन्मदिन मनाया गया। जिसके बाद प्रधान पाठक ने 10 बच्चियों के साथ मारपीट कर टीसी देने की बात कही।
16 सितंबर को जब पालक स्कूल पहुंचे तो प्रधान पाठक ने अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान एक पालक के साथ मारपीट करने का प्रयास किया।![]()
डीईओ योगदास साहू ने बताया कि पालकों ने प्रधान पाठक पर मारपीट का आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा है। जांच के लिए हमने कमेटी बना दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।


