मणिपुर में असम राइफ़ल्स के ट्रक पर हमला, दो जवानों की मौत
राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 इम्फाल // मणिपुर की राजधानी इम्फाल के बाहरी इलाक़े नाम्बोल में असम राइफ़ल्स के ट्रक पर हमला किया गया है. घटनास्थल इम्फाल एयरपोर्ट से लगभग आठ किलोमीटर दूर है.
राज्य के गवर्नर ऑफ़िस के मुताबिक़, हमले में दो जवानों की मौत हुई है.
“राज्यपाल ने गहरा दु:ख जताते हुए शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में जवानों का साहस और समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा. राज्यपाल ने इस हमले में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना भी की.”
राज्यपाल ने कहा कि ‘ऐसे हमलों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सख़्त कार्रवाई की जाएगी.’
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक्स पर लिखा, “नाम्बोल में हमारे बहादुर 33 असम राइफ़ल्स के जवानों पर घातक हमले की ख़बर सुनकर आहत हूं. दो जवानों की हत्या और कई अन्य के घायल होने की ख़बर हम सभी के लिए बड़ा झटका है.”
“शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं. इस संगीन अपराध के अभियुक्तों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए.”
Assam Rifles truck attacked in Manipur, two soldiers killed : source chhattisgarh daily
