Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

 BSP की गाड़ियों में डीजल की हो रही चोरी, हुई शिकायत

 BSP की गाड़ियों में डीजल की हो रही चोरी, हुई शिकायत
खबर शेयर करें..

 BSP की गाड़ियों में डीजल की हो रही चोरी, हुई शिकायत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई // भिलाई इस्पात संयंत्र के मैकेनिक विभाग के मुख्य  महाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह के साथ इंटक के प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। यूनियन ने संयंत्र में मैनपावर की कमी को दूर करने, गैरेज के रेस्ट रूम को रिनोवेट करने और डीजल चोरी रोकने के लिए बीएसपी (BSP) की सभी गाड़ियों में यूल सेंसर व जीपीएस (GPS) लगाने मांग की। इससे प्रबंधन को हो रहे नुकसान से बचा जा सके।

नियमित कर्मियों की घट रही संख्या 

बैठक में यूनियन के महासचिव वंशबहादुर सिंह ने सीजीएम को बताया कि सभी विभागों में मैनपावर की कमी होती जा रही है। जिस अनुपात में कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, उस अनुपात में भर्ती नहीं हो रही है। प्रबंधन कुछ काम ठेका श्रमिकों से तो करा लेगा, लेकिन अगले 3-4 साल में ही एक्सपर्ट कर्मचारियों के रिटायर होने पर एक वैक्यूम की स्थिति निर्मित होगी। प्रबंधन इस दिशा में विचार करते हुए लगातार मैनपावर की भर्ती करे।

44 एमएम डाया के वायर रोप की व्यवस्था हो

बीएसपी कर्मियों को लाभांश और ब्याज की राशि का वितरण 22 से भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP ) के कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी सेक्टर-6 भिलाई नगर में लाभांश और ब्याज की राशि का वितरण 22 सितंबर से किया जाएगा। सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने बताया कि सदस्यों के खाते में अंतरित जमा वर्ष 2023-2024 का लाभांश एवं वर्ष 2024-2025 के ब्याज की राशि का वितरण 22 सितंबर से फरवरी 2026 तक मुय शाखा सहित समस्त शाखाओं में कार्यालयीन समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाभांश एवं ब्याज लेने के इच्छुक सदस्य संबंधित शाखाओं से कार्यालयीन समय में अपनी राशि प्राप्त कर सकते हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यूनियन प्रतिनिधि ने बताय कि बीएसपी में 38 एमएम डाया का सीलिंग रोप आता है, लेकिन प्लेट मिल एरिया में 44डाया के वायर रोप की जरूरत पड़ती है। इसके कारण से वहां मेंटेनेंस में परेशानी होती है। इसे देखते हुए प्रबंधन 44 डाया का रोप उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे। कई बार जनरल शिट में मेंटेनेंस के कारण कर्मियों को कुछ देर तक रुकना पड़ता है। BSP की गाड़ियों में डीजल की हो रही चोरी, हुई शिकायत

उसके कारण से ड्यूटी से घर जाते समय बोरिया गेट वाली रोड पर हैवी गाडिय़ों के चलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए हैवी गाडिय़ों को शाम 6.30 बजे के बाद चलने का परमिशन दिया जाए।

वर्क्स बिल्डिंग 10 की पाइप लाइन

सीएचएम 3 ऑफिस (बिल्डिंग नंबर 10) मे आने वाली पानी की पाइप लाइन बार-बार डैमेज हो जाती है, जिसके कारण से इस बिल्डिंग में बैठने वाले कर्मियों को बहुत परेशानी होती है। इस पानी की लाइन को जल्द बदलवाया जाए। इंटक प्रतिनिधि मंडल ने मुय महाप्रबंधक से कहा कि हालपैक प्लांट के कई कंजस्टेड एरिया में चलता है। हालपैक के रिवर्स करते समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए हालपैक में 360 डिग्री कैमरा लगाया जाए, ताकि ड्राइवर को साइड व पीछे का पोजिशन दिखता रहे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!