Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

सरस्वती पंडाल के पास करंट हादसा, 16 वर्षीय युवक की मौत

#khairagarh #brekingnews #bansalnews #chhattisgarh
खबर शेयर करें..

सरस्वती पंडाल के पास करंट हादसा, 16 वर्षीय युवक की मौत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। थाना खैरागढ़ वार्ड क्रमांक 13 धनेली निवासी अभिनाश वर्मा (16 वर्ष) पिता स्व. सिवेंद्र वर्मा की शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरस्वती पंडाल में सेवा गीत चल रहा था।

इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सेवा गीत सुनने के लिए जब अभिनाश अपने घर से पंडाल की ओर गया और अंदर प्रवेश करने लगा तभी लोहे की सीढ़ी में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

परिजनों के अनुसार दो माह पहले ही अभिनाश के पिता का निधन हुआ था। परिवार मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। मृतक अपने माता-पिता का बड़ा बेटा था और उसके एक छोटा भाई व एक बहन भी हैं। #khairagarh #brekingnews #bansalnews #chhattisgarh

घटना के बाद आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!