Breaking
Fri. Nov 7th, 2025

10वीं-12वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से, जुलाई में होगी दूसरी परीक्षा,CBSE ने जारी की संभावित डेटशीट

10वीं-12वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से, जुलाई में होगी दूसरी परीक्षा,CBSE ने जारी की संभावित डेटशीट
खबर शेयर करें..

10वीं-12वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से, जुलाई में होगी दूसरी परीक्षा,CBSE ने जारी की संभावित डेटशीट

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, पहली परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ होगी, जबकि दूसरी परीक्षा 15 जून से ली जाएगी। CBSE

 

सीबीएसई द्वारा पूर्व में ही घोषणा कर दी गई थी कि उनके द्वारा साल में दो बार दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं ली जाएंगी। ना केवल भारत बल्कि दूसरे देशों में भी सीबीएसई संबद्धता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वर्ष 2026 में देश-विदेश के 26 देशों से लगभग 45 लाख परीक्षार्थियों के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 204 विषयों में शामिल होने की उम्मीद है। सीबीएसई ने बुधवार को संभावित तिथि की घोषणा करते हुए बताया, पहली बार है जब 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित की जाएंगी।

प्रथम चरण की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी। सीचीएसई में अपनी संमावति डेटशीट में कहा है कि परीक्षाओं का दूसरा चरण जुलाई माह में आयोजित होगा। EXAM

मूल विषयों से होगी शुरुआत 

परीक्षाओं के आयोजन के साथ-साथ, परिणामों की समय पर घोषणा सुनिश्चित करने के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं, मूल्यांकन और परिणाम-पश्चात प्रक्रियाएं जैसी कई अन्य गतिविधियां भी तय वक्त पर की जाएंगी। 10वीं-12वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से, जुलाई में होगी दूसरी परीक्षा,CBSE ने जारी की संभावित डेटशीट

कक्षा 10 की परीक्षाएं गणित मानक और मूल विषय की परीक्षाओं के साथ शुरू होंगी। ये परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भाषा और संगीत की परीक्षाओं के साथ समाप्त होंगी। जबकि कक्षा 12वीं या वरिष्ठ विद्यालय की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी। CBSE EXAM

बारहवीं कक्षा के शुरुआत पर्ने जैव प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और आशुलिपि (अंग्रेजी और हिंदी) के होंगे। अंतिम परीक्षाएं संस्कृत. डेटा विज्ञान और मल्टीमीडिया के साथ समाप्त होंगी

CBSE releases tentative datesheet for Class 10-12 exams from February 17, second in July




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad