Breaking
Sat. Oct 25th, 2025

मांगों को लेकर आंदोलन पर जायेंगे छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी: बोले- “हक मिलने तक नहीं रुकेंगे”

मांगों को लेकर आंदोलन पर जायेंगे छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी: बोले- "हक मिलने तक नहीं रुकेंगे"
खबर शेयर करें..

मांगों को लेकर आंदोलन पर जायेंगे छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी: बोले- “हक मिलने तक नहीं रुकेंगे”

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने अपनी वर्षों से लंबित चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है। कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे पीछे नहीं हटेंगे।

सहकारी समिति कर्मचारियों की ये है ​मुख्य मांगें

संघ के अनुसार, कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में सेवा सुरक्षा, वेतन विसंगति का निराकरण, नियमितीकरण और लंबित भत्तों का तत्काल भुगतान शामिल हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि शासन की उपेक्षा के कारण वे वर्षों से असुरक्षा और गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। गौरतलब है कि ये कर्मचारी धान खरीदी, खाद-बीज वितरण और ऋण अदायगी जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों में राज्य के लिए अहम भूमिका निभाते हैं।

Csc sandip

ऐसा होगा आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा

जिलास्तरीय रैली: 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में जिलास्तरीय ज्ञापन रैली निकालकर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

प्रदेश स्तरीय रैली: इसके बाद, 28 अक्टूबर (मंगलवार) को तूता, रायपुर में प्रदेश स्तरीय ज्ञापन रैली का आयोजन होगा, जहां सीधे राज्य शासन के मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संभाग स्तरीय धरना: यदि इन चरणों के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तो 3 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक संभाग स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

अनिश्चितकालीन महा-धरना: आंदोलन के अंतिम चरण में, यदि शासन फिर भी मांगें पूरी नहीं करता, तो 12 नवंबर 2025 से पूरा प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ तूता, रायपुर में अनिश्चितकालीन महा-धरना शुरू करेगा, जो सरकार का निर्णय आने तक जारी रहेगा।

खैरागढ़ संघ ने भी आंदोलन में पूरी भागीदारी का लिया संकल्प 

जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई इकाई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस आंदोलन में पूर्ण सहयोग का संकल्प दोहराया है। मांगों को लेकर आंदोलन पर जायेंगे छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी: बोले- "हक मिलने तक नहीं रुकेंगे"

​जिला संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिलाध्यक्ष यशवंत वर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने अपनी 39 समितियों के कर्मचारियों से आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।

​संघ ने शासन से तत्काल हस्तक्षेप कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की अपील की है, ताकि आगामी धान खरीदी व्यवस्था और अन्य सहकारी कार्य बाधित न हों। कर्मचारी नेताओं ने साफ कहा है कि इस बार वे अपने हक को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

Chhattisgarh Cooperative Society employees will go on agitation regarding their demands.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!