Breaking
Sat. Oct 25th, 2025

पुरानी रंजिश में धारदार टंगिया से हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

पुरानी रंजिश में धारदार टंगिया से हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
खबर शेयर करें..

पुरानी रंजिश में धारदार टंगिया से हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। थाना छुईखदान क्षेत्र के जोम गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर धारदार टंगिया से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Csc sandip

प्राणघातक हमले में पीड़ित गंभीर 

घटना 22 अक्टूबर 2025 की है। जोम गांव निवासी आरोपी लेखराम यादव, मुकेश यादव, उमेश यादव और मिलउराम यादव ने पुरानी रंजिश के कारण जगतराम गोंड़ को अश्लील गाली-गलौज कर धारदार टंगिया से सिर में प्राणघातक वार किया। हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुरानी रंजिश में धारदार टंगिया से हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

हथियार हुआ बरामद 

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लेखराम यादव से घटना में प्रयुक्त टंगिया बरामद की है। चारों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 387/2025 धारा 109, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

छुईखदान पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार.. 

1. लेखराम यादव (22 वर्ष)

2. मुकेश यादव (28 वर्ष)

3. उमेश यादव (24 वर्ष)

4. मिलउराम यादव (65 वर्ष)

सभी निवासी जोम, थाना छुईखदान को गिरफ्तार कर 23 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।

Four accused arrested for attacking with sharp-edged swords over old rivalry, sent to jail




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!