जिला प्रेस क्लब खैरागढ़ की कार्यशैली पर खड़े हुए गंभीर सवाल, उपेक्षा से नाराज़ ‘प्रेस क्लब गंडई’ के 11 सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // जिला प्रेस क्लब खैरागढ़ की लगातार उपेक्षापूर्ण कार्यशैली से आहत होकर, प्रेस क्लब गंडई के अध्यक्ष सहित 11 सक्रिय सदस्यों ने शुक्रवार को सामूहिक रूप से अपने पद और सदस्यता से इस्तीफ दे दिया।
पत्रकारों के बीच असंतोष
इस बड़े घटनाक्रम ने जिले की पत्रकारिता जगत में हलचल मचा दी है और स्थानीय पत्रकारों के बीच पनप रहे गहरे असंतोष को उजागर किया है। इस्तीफ पत्र प्रेस क्लब गंडई के लेटर हेड पर तैयार किया गया, जिसे जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान को सौंपा गया।
दो साल से लगातार उपेक्षा का आरोप
सामूहिक इस्तीफे के पीछे मुख्य कारण जिला प्रेस क्लब की गतिविधियों का निरंक होना बताया जा रहा है। इस्तीफ पत्र में सदस्यों ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने के बावजूद उन्हें वह सम्मान और अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा था, जिसकी अपेक्षा एक संगठन से होती है। इसी निराशा के चलते, सभी सदस्यों ने एकमत होकर जिला प्रेस क्लब की सदस्यता त्यागने का कठोर निर्णय लिया। ![]()
इस्तीफा देने वाले प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य (पत्र में उल्लिखित):
विनोद नामदेव, अध्यक्ष, रत्नेश कुलदीप, सुखनंदन चतुर्वेदी, रोहित देवागन, संजय नामदेव, दमोदर वैष्णव, सहित कुल 11 सदस्यों के हस्ताक्षर पत्र में संलग्न है।
गंडई प्रेस क्लब के सदस्यों ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में पत्रकारों के हित में बेहतर समन्वय और पारदर्शिता स्थापित हो सकेगी।
Serious questions raised on the working style of District Press Club Khairagarh


