आयुष स्वास्थ्य मेला – जटिल रोगों का आयुर्वेद-होम्योपैथी से निदान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// “ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” के मंत्र के साथ “हर दिन हर घर आयुर्वेद” अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय निःशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा।
संचालक आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत यह शिविर जिला आयुष अधिकारी राजनांदगांव डॉ. शिल्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में हो रहा है।
खैरागढ़ विकासखंड में 16 दिसंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उप स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण, बढ़ईटोला में आयोजन होगा। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा वात रोग, उदर रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग सहित जटिल रोगों का आयुर्वेद व होम्योपैथी पद्धति से निदान किया जाएगा। निःशुल्क औषधि वितरण के अलावा बीपी व शुगर जांच भी मुफ्त होगी।

शिविर प्रभारी आयुष विभाग खैरागढ़ ने अपील की कि ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हों। यह आयोजन ग्रामीण स्वास्थ्य को मजबूत बनाने का प्रयास है।


