Breaking
Sun. Jan 18th, 2026

नर्मदा माघ मेला महोत्सव 30 से, समिति और प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

narmada mandir gandai
खबर शेयर करें..

नर्मदा माघ मेला महोत्सव 30 से, समिति और प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई -पंडरिया // नर्मदा में अगामी माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेला महोत्सव को लेकर सोमवार को विशेष बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मेला के 5. स्वरूप, आयोजन स्थल, दर्शनार्थियों की – सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, यातायात व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा किया गया।

बैठक में अनुविभागिय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, मंदिर समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में प्रशासन के सहयोग से मेला महोत्सव को भव्यता बनाने का निर्णय लिया गया।

solar pinal
solar pinal

क्षेत्र के लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर श्रद्धालुओ को नर्मदा कुण्ड में स्नान एवं माता ल रानी का दर्शन करने पर्याप्त व्यवस्था करना तय किया गया। वही प्राचीन मेला का स्वरूप में आकर्षकता लाने की बात कही गई। तीन दिवसीय मेला महोत्सव में राज्य के ख्याति प्राप्त कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगें।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मेला महोत्सव 2 फरवरी तक

चकनार पंचायत स्थित नर्मदा का पुन्नी मेला काफी प्राचीन है। लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर बीते डेढ़ दशक से यह पुन्नी मेला पर्यटन विभाग एवं प्रशासन के सहयोग से महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह मेला महोत्सव 30 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है।narmada mandir gandai

प्रतिमाओं का ऐतिहासिक महत्व

इस धार्मिक स्थल के ऐतिहासिक महत्व के चलते क्षेत्र के लोग नर्मदा मैय्या पर गहरी आस्था रखते हैं। यहां नर्मदा उद्रुम की प्राचीन कथा है जो इसके महत्व को बढ़ा देती है। बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण ग्यारहवीं शताब्दी में नागवंशी राजाओं ने कराया था। मंदिर में विष्णु, शिव, गणेश, हनुमान आदि की पाषाण निर्मित प्राचीन प्रतिमाएं हैं। मंदिर का प्रवेश द्वारा की नक्काशी लोगों को अचरज में डाल देती है।

यह भी पढ़ें : गांव में मंडई के दौरान हुई चाकूबाजी, घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

Narmada Magh Mela Festival from 30th, committee and administration started preparations




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!