Breaking
Sun. Jan 18th, 2026

मंडई में झूला जुलने के बीच विवाद, बचाव करने पहुंच युवक की हुई हत्या, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, आरोपी न्यायिक रिमांड पर

मंडई में झूला जुलने के बीच विवाद, बचाव करने पहुंच युवक की हुई हत्या, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, आरोपी न्यायिक रिमांड पर
खबर शेयर करें..

मंडई में झूला जुलने के बीच विवाद, बचाव करने पहुंच युवक की हुई हत्या, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, आरोपी न्यायिक रिमांड पर

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ग्राम पिपलाकछार में मंडई मेला में विवाद के दौरान धारदार हथियार से हत्या करने वाला आरोपी को गिरफ्तार एवं नाबालिक बालक को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिए गया है। 

जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को प्रार्थी देशबंधु पिता तुकाराम पटेल, निवासी ग्राम पिपलाकछार, द्वारा थाना खैरागढ़ में लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई कि ग्राम पिपलाकछार के बाजार चौक में मंडई मेला आयोजित था, जिसमें गांव एवं आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए थे।

solar pinal
solar pinal

गांव में था मंडई- मेला जहाँ हुआ चाकूबाजी 

देर शाम लगभग 07.00 बजे मंडई स्थल पर कुछ लोगों के बीच विवाद हो रहा था, जिसे समझाने के लिए मोरध्वज पिता समयलाल पटेल, उम्र 26 वर्ष मौके पर गया। इसी दौरान हेमचंद उर्फ हर्षू पिता हिंसाराम निषाद द्वारा मोरध्वज पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। घायल अवस्था में मोरध्वज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

रिपोर्ट के आधार पर खैरागढ़ थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हेमचंद उर्फ हर्षू पिता हिंसाराम निषाद, निवासी अमलीडीह खुर्द एवं उसके साथी एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया।

जंपिंग झूला झूलने के बीच विवाद, बचाव करने वाले युवक पर चला चाकू, हुई मौत 

पूछताछ में बताया कि जंपिंग झूला में कूदने की बात को लेकर आरोपी, मृतक एवं अन्य युवकों के बीच विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आए मोरध्वज से नाबालिक बालक की कहासुनी हो गई, जिस पर उसने भीड़ का फायदा उठाकर अपने पास रखे चाकू से मोरध्वज के पेट में हत्या की नीयत से प्राणघातक वार कर दिया और भीड़ में शामिल हो गया। मंडई में झूला जुलने के बीच विवाद, बचाव करने पहुंच युवक की हुई हत्या, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, आरोपी न्यायिक रिमांड पर

जप्त हुआ घटना में प्रयुक्त चाकू 

नाबालिक बालक के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। आरोपी हेमचंद निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि नाबालिक बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

A dispute erupted during a swing in the market, a young man was murdered while trying to rescue him.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!