Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला..गड्ढे में गिर गई..संदेहास्पद मौत..पुलिस जांच में जुटी

thelkadih thana khairagarh IMG_20230111_112311
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के बिल्हारी गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय महिला सरस्वती सिन्हा पति नितेन्द्र सिन्हा मंगलवार की सुबह साढ़े बजे मॉर्निंग वॉक में निकली थी। इस दौरान गांव के पानी टंकी के पास गड्ढे में गिर गई और उसका पैर टूट गया था।thelkadih thana khairagarh IMG_20230111_112311

महिला कोे गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव लाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में सरस्वती ने दम तोड़ दिया। मिली जनकारी के अनुसार मृतक महिला का सोमवार रात को परिजनों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और महिला ने पानी टंकी से कूद कर आत्म हत्या कर ली, लेकिन परिजनों द्वारा मॉर्निग वाक के दौरान गड्ढ़े में गिरने से मौत होने की पुलिस को जानकारी दी गई है। महिला की मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

      यह भी पढ़ेंVIDEO: जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों साजिश..कातुलझोरा जंगल में प्लांट किया था IED.. किया डिफ्यूज

फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। इस संबंध में ठेलकाडीह पुलिस ने बताया कि महिला के गड्ढ़े में गिरने से पैर टूटने के बाद अस्पताल ले जाते मौत होने की जानकारी परिजनों ने दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    यह भी पढ़ें;  VIDEO: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कही ये बात..प्रदर्शन की भी दी चेतावनी

source.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!