Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

शिवकोकड़ी मंदिर दर्शन कर वापस आते पिकअप वाहन पलटा..17 घायल

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बाजार अतरिया // महाशिवरात्रि मे मंदिर व मेला दर्शन कर वापस आते वक्त दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमे 17 लोगो के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

दुर्ग जिला के विकासखण्ड धमधा के आमनेर नदी तट पर प्राचीन कालीन पाताल से निकली स्वयंभू शिवलिंग ग्राम देऊरकोना (शिवकोकड़ी) में प्रकट है जहां वर्षों महाशिवरात्रि पर भव्य मेला का आयोजन होता है और छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों से दर्शनार्थी दर्शन करने पहुंचते हैं।

वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर बाजार अतरिया से भी 20-25 यात्री से भरी पिकअप वाहन मंदिर कर मेला घूमने गए थे। जो कि शिव कोकड़ी से वापस अपने घर को जा रही थी तभी लगभग 6 बजे ग्राम घोटवानी व सिघौरी के बीच में पलट गई। जिसमें महिला पुरुष व बच्चे सहित लगभग 20 से 25 लोग सवार थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वाहन के पलटते ही चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने. तुरंत ही 108 की टीम को बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा जिसमें 8 से 10 लोगों को गंभीर चोट लगी है। बाकी लोगों का इलाज स्थानीय डाक्टर द्वारा किया गया।..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!