छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर गंडई से लगे ग्राम बिरखा में आयोजित घटियारी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा शामिल हुई। विधायक वर्मा ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को सम्बोधित किया।.
उन्होने पहली बार घटियारी महोत्सव में शामिल होकर सुखद अनुभूति होने की बात की। उन्होंने घटियारी सौंदरीकरण के लिए पुरातत्व विभाग को अवगत कराते हुए हर समस्या को दूर करने की बात कही। साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम बिरखा में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रु की घोषणा की. कार्यक्रम में तीन नन्ही बच्चियों ने अपनी पाकेट मनी से विधायक वर्मा को सुंदर उपहार भेंट की।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य ममता पाल, छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोती जंघेल, नीलांबर वर्मा, विनोद ताम्रकार, राजेश पाल, पार्षद नारायण चतुर्वेदी, सूरज नामदेव, एल्डरमेन उषा महेश रात्रे, रिखीराम पटेल, मोहसीन खान, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, अशोक जंघेल, भूषनमणि झा, हेमन्त वैष्णव, असरफ सिद्धिकी, कन्हैया कुर्रे, रघुनंदन निर्मलकर सहित घटियारी समिति के अध्यक्ष कार्तिक मरकाम, बलराम नेताम, छत्रपाल खसरो, सरपंच दानकुँवर पटेल, बहुर सिंह धुर्वे, तुला राम मेरावी, दुरपत गैंदू मरकाम, इंद्रकुँवर शिवचरण नेताम, पुष्पा बुधराम धुर्वे, महावीर वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे,मंच का सफल संचालन शिक्षक रिखी राम धुर्वे ने किया।..

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
