Breaking
Wed. Apr 16th, 2025

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही मिले 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित..उड़नदस्ता टीम ने किया वनांचल के स्कूलों मे जाँच

खबर शेयर करें..

🔴  केसीजी के 36 बोर्ड परीक्षा केंदों में कुल 6648 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // केसीजी में बोर्ड परीक्षा 2023 के सुचारू रूप से संचालन व व्यवस्था में कसावट लाने हेतु कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने निर्देश जारी किए है। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने समय सारिणी जारी कर 1 मार्च से कक्षा बारहवीं की परीक्षा आयोजित की है। जिला से 12 वीं एवं 10वीं हेतु 4 उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। इसमे दो जिला स्तरीय क्रमशः टीम जिला प्रशासन, जिला शिक्षा अधिकारी तथा दो टीम खैरागढ़ और छुईखदान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की है।

study point kgh
    यह भी पढ़ें : सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपीयों को किया गिरफ्तार..खाईवाल पर भी कार्यवाही..

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों का मुस्तैदी से निरीक्षण करें और इस बात का ख्याल रखे कि किसी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न होने पाये। मंडल द्वारा घोषित समय सारणी में केसीजी में कक्षा बारहवीं की परीक्षा 36 केंद्रों में आयोजित की जा रही है। जिसमे 3285 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है तथा कक्षा दसवीं के 3363 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस प्रकार जिला में कुल 6648 परीक्षार्थी इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

परीक्षा के प्रथम दिवस बारहवीं के हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में डीईओ (ओएसडी) डॉ के वी राव ने अपने टीम सहित वनांचल और राज्य के सीमावर्ती शालाओं में पहुचें टीम ने बकरकट्ठा, रामपुर, आत्मानन्द साल्हेवारा पहुंचकर परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्राध्यक्षों को परीक्षार्थियों को दी जानी वाली सुविधाओं सहित परीक्षा संचालन संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। प्रथम दिवस 12 वीं की परीक्षा में जिला में कुल 3285 नामांकन में से 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए।

जिला स्तर की उड़नदस्ता टीम में जिला प्रशासन और डॉ के वी राव विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (शिक्षा), महेश कुमार भुआर्य व्याख्याता, सुजीत सिंह चौहान, कन्हैया पटेल, नंदेश्वरी जोशी व्याख्याता आदि शामिल है।

खैरागढ़ विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता टीम में नीलम राजपूत प्रभारी बीईओ खैरागढ़, अमरीका देवांगन, किशोरी लाल अमेला एबीईओ खैरागढ़, लखन लाल यादव, गुंजन सिंह व्याख्याता ने परीक्षा केंद्र पांडादाह, गातापार जंगल, मुढ़ीपार, आत्मानन्द खैरागढ़ आदि का निरीक्षण किया।

वहीं छुईखदान वि.ख. की उड़नदस्ता टीम में रमेंद्र कुमार डडसेना बीईओ छुईखदान, गिरेंद्र कुमार सुधाकर एबीईओ छुईखदान, सतीश श्रीवास्तव बीआरसी, निधि साहू व्यायाम, सुनीता चंद्राकर व्याख्याता ने परीक्षा केंद्र बागुर, धोधा, अतरियारोड और आत्मानन्द गंडई का निरीक्षण किया हैं।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?