छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के सीएमओ कुलदीप झा ने आज 22 मार्च को मुर्गा दुकान के लिए जारी हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र को झूठा करार देते हुए निकाय के ही अन्य कर्मचारी व विभाग के प्रभारी के उपर फर्जी हस्ताक्षर कर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाते हुए गंडई थाने में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराने संबंधी आवेदन दिया है।
सीएमओ झा द्वारा किये गये शिकायत पत्र अनुसार नगर पंचायत के पत्र क्रमांक 1959 दिनांक 01 दिसंबर 2022 को सागर पिता चंद्रशेखर बरछीहा आमदी नगर हुड़को भिलाई जिला= दुर्ग, के नाम से थोक एवं चिल्हर मुर्गा दुकान खोले जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हुआ है।

उपरोक्त प्रमाण पत्र में निकाय के सीएमओ का कहना है कि उनका हस्ताक्षर किसी कर्मचारी व अन्य व्यक्ति द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया है। उक्त विभाग के प्रभारी कमल नेताम सहायक राजस्व निरीक्षक प्रभारी है, सीएमओ कुलदीप झा ने जांच कर उचित कार्यवाही करने कि मांग थाना प्रभारी से की है।
चेतन देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई का कहना है की धमधा निवासी किसी सागर बरछिहा व्यक्ति को मुर्गी फार्म के लिए अनापत्ति पत्र नगर पंचायत द्वारा जारी किया गया है,इस संबंध में वार्ड पार्षद और सी एम ओ को पूछा गया तो हस्ताक्षर फर्जी बताया इस संबंध में सीएमओ के द्वारा प्राथमिक दर्ज सूचना थाने में दिया गया है अब आगे जांच का विषय है।
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की इस संबंध में नगर पंचायत के सीएमओ के द्वारा लिखित में प्राथमिकी दर्ज सूचना दिया गया है बताया गया है कि जो हस्ताक्षर है वह फर्जी है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कमल किशोर नेताम सहायक राजस्व निरीक्षक न. प. गंडई का कहना है की उक्त व्यक्ति के द्वारा लगभग एक साल पहले मुर्गा दुकान संचालित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी जिसे परिषद में विचार हेतु रखा गया था जो निरस्त भी हो चुका है लेकिन अनापत्ति प्रमाण पत्र किसने और कैसे जारी किया है कौन जारी किया है इस संबंध में मुझे बिल्कुल जानकारी नहीं है मामला समझ से परे है।
CMO द्वारा की गई शिकायत

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
