Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

हनुमान जन्मोत्सव मना धूमधाम से,जगह जगह हुआ पूजा पाठ और प्रसादी का वितरण

हनुमान जन्मोत्सव मना धूमधाम से,जगह जगह हुआ पूजा पाठ और प्रसादी का वितरण
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई नगर में हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। कवर्धा रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। संध्या के समय अखण्ड भारत का नक्शा बनाया गया जिस पर लगभग 521 दीप प्रज्ज्वलित किया गया। बाजे गाजे के साथ शाम को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर भक्तों की लगातार भीड़ उमड़ रही थी।

गुरुवार को हनुमान जयंती पर मंदिरों में दर्शन-पूजन को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही। नगर के कवर्धा रोड स्थित हनुमान मंदिर मेें भोर से ही श्रद्धालु उमडने लगे। इस दौरान सुंदरकांड के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। कवर्धा रोड पर स्थित हनुमान मंदिर में केसीजी जिला भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भंडारे का आयोजन किया गया। सुंदरकांड का पाठ एवं अखण्ड राम नाम का 108 बार जाप किया गया। आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

   यह भी पढ़ें: प्रदेश में पहले बार पंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव..पीठासीन अधिकारी तहसीलदार नही करा पाए चुनाव,वाद विवाद को बढ़ते देख बैरंग लौटे
हनुमान जन्मोत्सव मना धूमधाम से,जगह जगह हुआ पूजा पाठ और प्रसादी का वितरण
नगर मे निकली झांकी

पहली बार निकली विशाल झाकी

वार्ड नंबर सात स्थित शीतला मंदिर प्रांगण से नगर के युवाओं द्वारा हनुमान जी की झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भक्तिमय गीतों पर लोग खूब थिरके देर रात तक चले शोभा यात्रा में जयश्रीराम जय श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम युवा समिति सहित खम्हन ताम्रकार, अनिल अग्रवाल, टूम्मन साहू, यतीश कुंजाम, भेष कुमार नागदौने, आकाश देवांगन, सोनाली यादव, विशु सिंह, टिकेश नेताम, वाशु शर्मा,पवन नेताम, शाहिद बघेल,, संजय बागड़े सहित उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!