Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

कबाड़ी दुकान में छापामार..सरिया, एंगल, साइकिल फ्रेम सहित अन्य सामान जब्त

कबाड़ी दुकान में छापामार..सरिया, एंगल, साइकिल फ्रेम सहित अन्य सामान जब्त
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // पुलिस ने एक कबाड़ी दुकान में छापामार कार्रवाई कर दुकान से कई प्रकार के संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से बड़ी मात्रा में सरिया, एंगल, साइकिल का फ्रेम व लोहे के सामान बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि बगदईपारा अछोली स्थित कबाड़ी मोहम्मद सरताज पिता ईकबाल हुसैन के द्वारा चोरी के सामानों की खरीदी-बिक्री की जाती है।कबाड़ी दुकान में छापामार..सरिया, एंगल, साइकिल फ्रेम सहित अन्य सामान जब्त

पुलिस तत्काल कबाड़ी के दुकान में रेड कार्रवाई कर दुकान से 6 नग लोहे का एंगल, 2 नग साइकिल का फ्रेम, मोटर साइकिल का मटगार्ड 5 नग, लोहे का सरिया 20 नग, लोहे का ड्रम 1 नग, साइकिल का चैन 5 नग, लोहे का क्लेम 6 नग बरामद किया है। आरोपी मोहम्मद सरताज के पास इन सामानों के कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!