Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

पेट्रोल पम्प से पास सड़क दुर्घटना..दस्तावेज लेखक की मौत..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया | खैरागढ़ अमलीपारा निवासी संतोष देशमुख पिता रामजी देशमुख उम्र लगभग 60 वर्ष का आज शुक्रवार 18 नवम्बर को जिला मुख्यालय रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है।

गंडई थाना के सब इंस्पेक्टर दिनेश पुरैना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने कार्य निपटाकर पेट्रोल टंकी में फ्रेस होने गया था तभी जैसे ही वह वापस अपने कार्य स्थल आ रहा था वैसे ही गंडई से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे अज्ञात वाहन पिकअप के चालक ने तेज रफ़्तार से ठोकर मार दिया।

   इसे भी पढे:  अलग-अलग जगहों में की चोरी..आरोपियों से चोरी की 6 बाइक जब्त

इस दुर्घटना मे संतोष देशमुख ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना दोपहर 3:40 बजे की बताई जा रही है। गंडई पुलिस ने वाहन को अपने कस्टिडी में लिया है और जांच में जुटी है इधर मृतक के लाश को गंडई हॉस्पिटल के मरचुरी में रखा गया है। शनिवार 19 नवम्बर को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक गंडई तहसील के अंतर्गत वर्ष 2018 से दस्तावेज लेखक का कार्य कर रहे थे।।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!