Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

अनाज लेकर किसान को 11 लाख रुपए का भुगतान नहीं..व्यापारी के खिलाफ जुर्म दर्ज

thana gandai IMG_20230131
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // थाना क्षेत्र के हनईबन निवासी एक किसान ने गंडई पंडरिया के एक व्यापारी व उसके पुत्र के खिलाफ उनके द्वारा बेचे गए उपज का 11 लाख रुपए भुगतान नहीं करने का आरोप लगाकर मामले की थाना में शिकायत दर्ज कराई है। किसान की शिकायत पर पुलिस आरोपी व्यापारी व उसके पुत्र के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनईबन निवासी किसान अमर सिंग साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम हनईबन में उनका जमीन है। जमीन में वह धान ,चना ,गेहूं और अन्य फसलों का उत्पादन करता है। वह पिछले 7 से 8 सालों से गंडई स्थित सुराना ट्रेडिंग के संचालक विजय सुराना एवं उनका पुत्र मयंक सुराना चना, गेहूं धान व अन्य उत्पाद को बेचा करता है।

अनाज व्यापारी सुराना ट्रेडिंग के संचालक विजय सुराना एवं मयंक सुराना के पास चना एवं धान बिक्री का 11 लाख 3600 रुपए बकाया है। किसान के पास बेचे गए उपज का रसीद भी है, लेकिन अनाज व्यापारी सुराना ट्रेडिंग के संचालक विजय सुराना एवं उनका पुत्र मयंक द्वारा बकाया रकम 11 लाख रुपए किसान को भुगतान नहीं किया जा रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!