क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। जिससे मुंबई के मैच लाखों की सट्टा-पट्टी में लगवा रहा एवं मोबाईल बरामद था दांव किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आईपीएल क्रिकेट मैच पर आरोपी मोबाईल के माध्यम से भोले- भाले युवकों को क्रिकेट मैच में हार जीत पर रुपये-पैसों का दांव लगवाकर ऑनलाईन सट्टा खेला रहा है। सूचना पर थाना गंडई से टीम तैयार कर मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश दी गई, जहां पर आयश वाहने पिता आनंद कुमार वाहने 27 साल निवासी कोपेभाठा गंडई थाना गंडई को मोबाईल के माध्यम से हैदराबाद-मुंबई मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाते रंगे हाथ कड़ा गया।।

पुलिस के अनुसार तलाशी लेने पर नारोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल, लाखों का सट्टा पट्टी मोबाईल स्क्रीन शार्ट, सट्टा पट्टी 17 नग एवं नगदी 1130 रुपए जब्त किया गया। आरोपी आयश वाहने का कृत्य नवीन छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत अपराध पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर
ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ एवं उसके मोबाईल में मिले साक्ष्य आधार पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा से जुड़े अन्य लोगों पर भी पृथक से कार्रवाई करने विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें : तेज गर्मी को देखते हुए आज से हुआ स्कूलों के समय में परिवर्तन..दो पालियों में संचालित स्कूल में नहीं मिल पायेगा राहत |
आपराधिक गतिविधियों पर गंडई पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देश पर एसडीओपी प्रशांत खांडे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
