Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

सट्टा पट्टी के साथ दो एजेंट पकड़ाये, मुख्य खाईवाल बना पुलिस के लिए चुनौती

सट्टा पट्टी के साथ दो एजेंट पकड़ाये,मुख्य खाईवाल बना पुलिस के लिए चुनौती
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। जिले में पुलिस कप्तान द्वारा अपराध पर लगाम लगाने लगातार जुआ शराब सट्टा जैसे सामाजिक बुराईयों पर नियंत्रण पाने व कार्यवाही करने सख्त दिशा-निर्देश दिए गए जिसके बाद पुलिस ने मानो सट्टा जैसे सामाजिक बुराई को पूरी तरह से समूल नाश करने की ठान ली हो और लगातार सट्टा पर हो रहे कार्यवाही से दर्जनों सट्टा लेने वाले एजेंट पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है।सट्टा पट्टी के साथ दो एजेंट पकड़ाये,मुख्य खाईवाल बना पुलिस के लिए चुनौती

  यह भी पढ़ेंआनलाईन जुआ खेलाने वाले आरोपी पर पुलिस की कार्यवाही, गाड़ाघाट चौक से 1 आरोपी गिरफ्तार

इसी तारतम्य में पुलिस द्वारा बिहरिकला गांव से सट्टा पट्टी लिखते 02 सटोरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है। लेकिन सट्टे का मुख्य खाईवाल अब तक पुलिस की पहुच से दूर है मुख्य खाईवाल का पकड़ में न आना कही न कही पुलिस के लिए चैलेंज बनता जा रहा है।. देखना यह होगा कि पुलिस चैलेंज को एक्सेप्ट कर खाईवाल को कितने जल्दी अपने शिकंजे में ले पाती है।


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!