Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

पालिका में है भ्रष्टाचार का बोलबाला..शौचालय के पैसे तक की जा रही बंदरबाट..गुणवत्ता विहीन हो रहा काम

पालिका में है भ्रष्टाचार का बोलबाला..शौचालय के पैसे तक की जा रही बंदरबाट..गुणवत्ता विहीन हो रहा काम
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़ // सार्वजनिक शौचालयों के रख – रखाव साफ सफाई के लिए निकलने वाली राशि में की जा रही गड़बड़ियों का परिणाम सामने आने लगा है। कहीं टॉयलेट सीट टूट चुकी है। कहीं नालियां बजबजा रही हैं । कहीं शौचालयों का मल खुलेआम बह रहा है। वो भी तब जब सरकार 1 लाख 81 हज़ार रूपए हर माह स्वच्छता श्रृंगार मद से निकल रहे हैं। कमीशन खोरी का आलम ये है कि पालिका के अधिकारी शौचालय तक का पैसा खा रहे हैं। Corruption

सरकार दे रही हर साल 21 लाख

आंकड़ों पर गौर करें तो पालिका को सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के लिए हर साल 21 लाख 72 हज़ार रुपए सरकार दे रही है। लेकिन स्वच्छता सृंगार की पूरी राशि का दुरुपयोग हो रहा है। 

हर काम में है कमीशन खोरी

राकेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि,नगरपालिका, ख़ैरागढ़ का कहना है कि पालिका में ऐसा कोई भी काम नहीं है जिसमें कमीशन खोरी नहीं हो रही है। इसकी वजह से पालिका की व्यवस्था चरमरा गई है। Corruption

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


पार्षद व् मंडल भाजपा अध्यक्ष ने भी पालिका में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया 

खैरागढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष विनय देवांगन ने पालिका में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दूसरी बार वार्ड क्रमांक 16 से निर्वाचित हुए विनय ने कहा पालिका के हर काम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। 

सार्वजनिक शौचालयों के हालात बद से बदतर हो चुके है। कहीं टॉयलेट सीट टूटा हुआ है तो कहीं नल में टोटी नहीं है। तो कहीं सेप्टिक टैंक फूटा हुआ है। लेकिन स्वच्छता श्रृंगार के नाम पर हर माह 1 लाख 81 हज़ार रूपए निकालकर पैसों की हेराफेरी की जा रही है। विनय ने कहा यह पैसा केंद्र सरकार के मद से दिया जा रहा है। लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार के प्रश्रय में खुलेआम गड़बड़ियों को अंजाम दिया जा रहा है। पालिका में अध्यक्ष भी कांग्रेस से ही हैं।

विनय ने कहा कि जहां – जहां पर घटिया निर्माण को अंजाम दिया गया है। वहां की मरम्मत उसी ठेकेदार से कराया जाए। साथ ही स्वच्छता श्रृंगार के रूप में अब तक दिए गए फंड और किए खर्च की जांच की जाए। विनय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही भाजपा पार्षद दल पालिका का घेराव करेगी।

पालिका में है भ्रष्टाचार का बोलबाला..शौचालय के पैसे तक की जा रही बंदरबाट..गुणवत्ता विहीन हो रहा काम

गुणवत्ता विहीन काम हुआ

शहर के अधिकतर सार्वजनिक शौचालय में नल का टोटी नहीं है, तो कहीं का सीट टूटा हुआ है। टिकरापारा राम मंदिर के पास के शौचालय का सेप्टिक टैंक फूटा हुआ है। जिसे 24 घंटे दुर्गंध निकलते रहता है। शहर के लगभग अधिकतर वार्ड में सीसी रोड निर्माण हुआ है। जिसमें गुणवत्ता हीन काम हुआ है सड़क उखड़ना शुरू हो गया है। 



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!