छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा // शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के सभी 36 निजी स्कूल बसों की फिटनेश जांच और बस चालको और उनके हेल्फ़रो की स्वास्थ्य परीक्षण जांच शुरू हो गई है। जिला परिवहन विभाग-यातायात विभाग और स्वस्थ्य विभाग ने जिले के पीजी कॉलेज शिविर लगा कर स्कूल बसो के फिटनेश जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब चालको और उनके हेल्फ़रो के स्वास्थ्य और नेत्र जांच की। परिवहन विभाग की इस जांच में विभाग को 35 बसों के फिटनेश में कमी मिली है, जिसे सुधार पर फिर से 23 जून को फिटनेश जांच कराने के निर्देश दिए है। RTO did fitness test of school buses
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने हाल ही मे जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक लेकर नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए थे।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि कलेक्टर निर्देश के परिपालन मे शनिवार को परिवहन विभाग- यातायात विभाग द्वारा स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व कॉलेज मैदान कवर्धा में शिविर लगाकर स्कूल बसों की उच्चतम न्यायलय के गाइडलाईन के अनुसार फिटनेस संबंधी जांच की गई। इसमे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। RTO did fitness test of school buses
परिवहन विभाग द्वारा 130 स्कूल बसों की जांच की गई जिसमे सभी के पास फिटनेस प्रमाणपत्र वैद्य पाया गया। भौतिक निरीक्षण के दौरान 95 बस पूर्ण रूप से फिट पाया गया। अन्य 35 बस में कुछ कुछ कमियों के चलते संबधित शैक्षणिक संस्थानों को बसों कमियां दूर कर 23 जून को पुनः परिवहन कार्यालय में फिर से फिटनेश जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए है।
130 बसों के अलावा अन्य बस जो पिछले दिवस में नहीं पहुंच पाए उनके स्कूल प्रबंधन को अंतिम समय देते हुए 23 जून दिन शुक्रवार को 12 बजे पुनः पीजी कॉलेज ग्राउंड कवर्धा में जांच कराने के लिए निर्देशित किया गया है। बगैर फिटनेस जांच और अन्य दस्तावेज पूर्ण करे वाहन संचालित पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। RTO did fitness test of school buses