Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

चित्रकोट जलप्रपात से युवती ने लगाई छलांग..देखिए वीडियो

चित्रकोट जलप्रपात से युवती ने लगाई छलांग..देखिए वीडियो
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क  खबर 24×7  जगदलपुर // मिनी नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ के चित्रकोट जलप्रपात में मंगलवार की शाम एक युवती ने छलांग लगा दी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। युवती के छलांग लगाने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने चिल्लाकर रोकने का प्रयास किया है, लेकिन असफल रहे। युवती ने लगभग 110 फीट ऊंचाई से गिर रहे जलप्रपात में छलांग लगा दी। हालांकि युवती खुद ही तैरकर बाहर आ गई और उसकी जान बच गई।

जानकारी के अनुसार लोहंडीगुड़ा में रहने वाली युवती को उसके परिजनों ने डांट लगा दी थी। इसके बाद नाराज होकर युवती ने जलप्रपात में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाते हुए मौके पर कई लोगों ने देखा, पहले तो लोग इस दृश्य को देखकर घबरा गए। मौके पर जवान भी युवती को बचाने के लिए प्रयास में जुटे लेकिन युवती को तैरता देख सभी ने राहत की सांस ली। इधर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडिया भी बनाया। लोगों और पुलिस ने युवती को रोकने की कोशिश भी की लेकिन युवती ने छलांग लगा दी। युवती नाबालिग बताई जा रही है।

चित्रकोट जलप्रपात से युवती ने लगाई छलांग..देखिए वीडियो

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस से मिली जानकारी कुमारी सरस्वती मौर्य पिता संतो मौर्य उम्र 18 वर्ष साकिन चित्रकोट पुजारीपारा मंगलवार को करीबन दोपहर 1 बजे के युवती के परिजन माता-पिता ने युवती को मोबाइल में ज्यादा खेलने को लेकर डांट लगाई थी। इससे नाराज युवती चित्रकूट वाटरफॉल में जाकर वहां से छलांग लगा दी थी। जिसे बोटिंग वालों व मछुवारों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। 



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!