Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

CCTV में दिखे चुनाव में वाहन चेकिंग के लिए लगाए बांस-बल्ली की चोरी करते, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

CCTV में दिखे चुनाव में वाहन चेकिंग के लिए लगाए बांस-बल्ली की चोरी करते, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // विधानसभा चुनाव में वाहन चेकिंग हेतु बनायेे गये बांस बल्ली के बैरियर को चोरी कर अपने घर दुकान में छुपाकर रखने वाले आरोपीगण को गंडई पुलिस ने 2 पुरुष व 1 महिला को गिरफ्तार कर आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेज दिया है।

मिली जानकारी अनुसार 07 नवंबर को सम्पन्न हुये विधानसभा चुनाव के समय बाहर से आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग हेतु पुलिस विभाग द्वारा गंडई कवर्धा राजकीय मार्ग ग्राम लिमों में 50-50 नग बस एवं बल्ली का अस्थायी बैरिकेट बनाया गया था, जिसे आसपास के अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिस पर गंडई थाना में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 379 भादवि, लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।CCTV में दिखे चुनाव में वाहन चेकिंग के लिए लगाए बांस-बल्ली की चोरी करते, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

CCTV फुटेज में दिखे ले जाते हुए फिर पुलिस किया गिरफ्तार

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखा गया जिसमें गांव के ही कुछ ग्रामीण परस राम पटेल पिता विदेश राम पटेल, जिब्राहिल खान पिता ताज खॉन, दुरपति बाई पति जब्बू सभी निवासी ग्राम लिमों थाना गंडई को बैरिकेट में लगे बांस एवं बल्ली को उखाडकर कर ले जाते हुये देखा गया। पूछताछ में बांस बल्ली को चोरी कर ले जाना स्वीकार करने पर सभी आरोपियांे के घर से चोरी के बांस बल्ली को बरामद कर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad